प्रशासनिक सेटअप
सामान्य प्रशासन
वाराणसी मंडल में चार जनपद – वाराणसी, जौनपुर , गाजीपुर एवं चंदौली शामिल हैं, तथा इसका नेतृत्व वाराणसी के मंडलायुक्त द्वारा किया जाता है। मंडलायुक्त मंडल के सभी स्थानीय सरकारी संस्थानों के प्रमुख है तथा मंडल के बुनियादी ढांचे के विकास के प्रभारी है।
वाराणसी जिला प्रशासन के प्रमुख वाराणसी के जिलाधिकारी है। जिलाधिकारी के अतिरिक्त जिला प्रशासन में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), अपर जिलाधिकारी (एडीएम) (वित्त / राजस्व, शहर, प्रशासन , प्रोटोकॉल, नागरिक आपूर्ति), मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ), सिटी मजिस्ट्रेट (सीएम) एवं 4 अपर सिटी मजिस्ट्रेट (एसीएम) भी सम्मिलित हैं।
वाराणसी जनपद को 3 तहसीलों एवं 8 विकास खंडो में विभाजित किया गया है। तहसीलों का नेतृत्व उप-जिलाधिकारी द्वारा किया जाता है।
पुलिस प्रशासन
वाराणसी जिला वाराणसी पुलिस जोन तथा वाराणसी पुलिस रेंज के अंतर्गत आता है। वाराणसी जोन का नेतृत्व अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) द्वारा, तथा वाराणसी रेंज का नेतृत्व महानिरीक्षक (आईजी) द्वारा होता है।
जिला पुलिस के प्रमुख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) होते है। जनपद को कई पुलिस क्षेत्रों में विभाजित किया गया है जिसका नेतृत्व क्षेत्राधिकारी द्वारा किया जाता है।